आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

सतगुरु कहते है कि हम कई जन्मों से , बन्दर की तरह
काल रूपी मदारी की ताल पर , इधर उधर कर्मों का नृत्य करते चले आ रहे हैं, स्थान-स्थान पर भटकने से हमें कुछ  भी हासिल होने वाला नहीं है, मालिक हमारे अंदर है और  हम सतगुरु की शरण लेकर ही अपने अंतर में उसकी खोज कर सकते है और गुरु की शरण के बिना, कोई भी, कभी भी, संसार के इस खेल को समझ नहीं सकता ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments