आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

सत्संगियों को यह बात ख्याल में रखनी चाहिए कि जिस प्रकार खेत में उल्टा जा सीधा पड़ा हुआ बीज अंकुरित हो जाता है ठीक उसी प्रकार सतगुरु ने कृपा करके जिस जिस के हृदय में नाम का बीज बो दिया है

वह जीव अपने जीवन काल में चाहे कैसा भी रहा हो लेकिन वह सतगुरु के दिए हुए नाम सिमरन से इस भवसागर से जरूर पार हो जाएगा, क्योंकि जब एक पूर्ण संत महात्मा किसी को नाम की बख्शीश कर उसका हाथ थाम लेते है तो वह उसे इस भवसागर से पार कर कर ही रहते है ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments