आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

सिमरन छूट गया तो समझो गुरु रूठ गया और जिसका गुरु रूठ जाये उसका क्या हाल होता है यह तो सांई बुल्लेशाह  जी से पूछो जिन्होंने अपने गुरु को मनाने के लिए कबीले वालों के पास जाकर नाचना गाना सीखा, पता चला कि गुरु इधर आ रहे है, 

तो वहां जाकर भेष बदल कर नाचना शुरू कर दिया, इतना नाचे कि थक कर गिरने लगे और गुरु ने हाथ पकड़ कर संभाल लिया और पूछा कि तुम बूल्ला हो, तो उन्होंने कहा कि नहीं साई मैं बुल्ला नहीं••• मैं तो भुल्ला हूँ•••• तो ये सुनकर गुरु ने उसी समय गले से लगा लिया तो साध संगत जी एक दिन का भी सिमरन में नागा हमें एक महीना पीछे कर देता है, इसलिए हमें हमेशा अपना ध्यान सिमरन और भजन में रखना चाहिए और रोजाना बिना नागा उसके हुक्म के अनुसार बैठक करनी चाहिए ताकि हमारा गुरु हमसे रूठे ना और ये ना कहें कि हमने भजन बंदगी नहीं की ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments