आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

पूरी दुनिया घूम कर देख लो लेकिन गुरु के दर जैसा दर नहीं मिलता क्योंकि गुरु के द्वार पर नाम का सौदा होता है और अन्‍तर में नाम की सोई हुई ताकत तभी जागती है जब हमारा सतगुरु के साथ सच्चा प्रेम होता है, क्योंकि नाम के रंग में रंगा हुआ प्रेमी अपने सतगुरु से अलग होना नही चाहता और यदि हम सच्चे प्रेमी है तो हमें अपने प्यारे  सतगुरु का द्वार कभी नही छोड़ना चाहिए क्योंकि एक पूर्ण संत सतगुरु का दर बड़े भाग्‍य से प्राप्त होता है यहां जाकर जीव संसार-सागर से पार हो जाता है ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments