आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

काम, क्रोध, लोभ इन तीनों पर काबू पाने का आसान तरीका है कि गुरु की संगत कीजिए क्योंकि गुरु की संगत में वह शक्ति है ।

जो हमारे मन पर पड़े गहरे से गहरे प्रभाव को भी मिटा देती है और हमें गुरु की शरण प्रदान करती है और फिर गुरु हमें वह युक्ति बताता है जिससे कि हम इन पांच विकारों पर काबू पा सकते हैं, साध संगत जी, सतगुरु महाराज फरमाया करते थे जब तक हम मन को अनुशासन में नहीं लेते, तब तक हमारा मन भजन में न बैठने के बहाने ढूंढता ही रहेगा ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments