आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day


 जिस पर गुरु की खुशी है, समझो, कुलमालिक कुल कायनात, सारा जहान उस पर खुश है, संसार मे कोई उसका बाल भी बाँका नहीँ कर सकता ।

अगर गुरु खुश है, तो धरमराज कुछ नही कर सकता, न यमदूत कुछ बिगाड सकते है इसलिये प्यारे गुरु भाईयो गुरु के प्यार को मुकम्मल (पुरा) करलो, गुरु को खुश कर लो, चाहे सारी दुनिया रुठ जाए, परवाह न करो पर गुरु से सच्ची प्रिती कर लो, काल भगवान भी गुरु के शिष्ययो को छेड नही सकता, कलयुग मे मुक्ति के तीन असूल है - अव्वल गुरु , दुसरा सतसंग और तीसरा नाम की कमाई । इसलिए सौ काम छोडकर भी मालिक का भजन करना जरूरी है ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।

Post a Comment

0 Comments