आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

इन्सान जितना अधिक अक्‍लमंद होता है वह उतना ही दुनिया में ज्यादा फंसा रहता है यह इन्सान की चतुराई वाली बुध्‍दि ही मालिक के सच्‍चे मार्ग में सब से बड़ी रुकावट है, चौरासी लाख योनियों में केवल एक इनसान ही है जो रुपया-पैसा कमाता है परन्तु इसके बावजुद भी उसका पेट आज तक भरा नही है और ना ही भर सकता है ये तो मालिक ही है जो जीव पर अपनी किरपा कर उसे अपनी तरफ़ लगा लेता है ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments