आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

गुरु अपने उस सत्संगी के हर समय अंग संग रहता है जो सत्संगी अपने गुरु के हुक्म की पालना करता है और अपने गुरु के हुक्म को आगे रखकर चलता है सतगुरु फरमाया करते थे गुरु हमेशा आपके साथ है, यहां भी आपके साथ है और आगे भी आपके साथ होगा, वह कभी भी आपका साथ नहीं छोड़ेगा, जब तक आपको परमेश्‍वर की गोद में पूर्ण परमानन्द की गोद में प्रवेश नहीं करवा देता ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments