आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

जब भी भजन सिमरन पर बैठे तब मालिक के आगे यही अरदास करें कि हे मालिक ! मुझे भजन सिमरन करने का बल बख्शना क्योंकि नाम का अभ्यास ही सतगुरु की सच्ची सेवा है नाम की कमाई के जरिए ही जीव आवागमन के चक्र से छुटकारा पा सकता है नाम के अभ्यासी ही सही मायने में ज्ञानी और विवेकी हैं और नाम के अभ्यास के क़ाबिल वही बनते हैं जिन पर सतगुरु की दया मेहर करता है ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments