आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

जो सत्संगी नामदान लेकर घर बैठ गए हैं नाम की कमाई नहीं करते उन्हें यह जान लेना चाहिए कि उनकी देह को लाश के समान कहा गया है बाबा फरीद जी अक्सर अपने श्रद्धालुओं को समझाते थे कि जिस तन में खुदा का नाम नहीं वह तन लाश के समान है और सतगुरु अक्सर फरमाते थे कि ये आपका काम है और आपको ही करना है, किसी और को नहीं करना, अगर 'नाम' लेकर 50 साल बैठे रहो तो कुछ नहीं बनेगा, इसके विपरीत अगर नाम लेकर 8 दिन भी कमाई करो, तो उसका फायदा हो जाएगा ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके । 


Post a Comment

0 Comments