आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

जब सत्संगी की आत्मा उसके शरीर को छोड़ देती है तब गुरु और काल की वकालत होती है काल गुरु से कहता है कि आपकी इस आत्मा ने नाम तो लिया लेकिन मन से भजन नहीं किया और गुरु कहता है कि उससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मन तो तेरा है और आत्मा मेरी है साध संगत जी इसलिए सतगुरु अपने सत्संग में अक्सर फरमाते हैं कि मन लगे या ना लगे लेकिन भजन पर बैठो जरूर ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके । 


Post a Comment

0 Comments