आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

जो सत्संगी भजन सिमरन नहीं करते लेकिन सेवा बहुत करते है वह ये जान ले कि भजन के बिना सेवा वह कटी हुई सब्जी है जो कभी बन नहीं पाती और सब्जी को काटने का मकसद उसे बनाने का होता है और इसी से संबंधित एक बार सतगुरु से एक सत्संगी ने पूछा था कि सतगुरु आप अपने सत्संग में भजन बंदगी पर इतना जोर क्यों देते हैं

जबकि आपको पता है कि हमसे भजन सिमरन तो होता नहीं ! तो उसका जवाब देते हुए सतगुरु ने कहा था कि मुझे अच्छी तरह मालूम है इसीलिए तो कहता हूं भजन बंदगी करो ! इस जन्म में कम से कम आंखों तक सिमटाव तो करो ! बाकी काम गुरु पर छोड़ दो ताकि जब गुरु तुम्हें अंतिम समय लेने आए तो उसे खुशी हो ! क्योंकि अंतिम समय सिमटाव की तकलीफ जो जीव को होती है वह असहनीय होती है और संतो से अपने जीव की वह तकलीफ देखी नहीं जाती और वह नहीं चाहते कि आप ऐसी अवस्था में चोला छोड़ें इसलिए जितना ज्यादा हो सके सेवा के साथ-साथ भजन जरूर करो भजन सिमरन को वक्त जरूर दो अक्सर अंतिम समय संत अपने शिष्य का शब्द खोल देते है लेकिन सिमटाव की वह असहनीय दर्द जीव को सहन करनी ही पड़ती है ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments