आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

गुरु से प्रेम करो ! गुरु की सेवा करो ! क्योंकि एक गुरु ही है जो आपको इस भवसागर से पार लेकर जाने वाला है और जिस पूर्ण संत सतगुरु ने आपको नाम की बक्शीश की है

केवल वही आपके अंतिम समय में सहाई होता है लेकिन उसकी मांग एक ही है वह है भजन बंदगी या नाम की कमाई और सतगुरु कहते हैं कि जो लोग कहते हैं कि हम पर परमात्मा की दया नहीं है कृपा नहीं है तो सद्गुरु फरमान करते हैं कि यदि परमात्मा की दया न हो तो हमें उससे बिछुड़ने का दुःख ही महसूस नहीं होना था और न ही अपने असली घर वापस जाने की इच्छा होनी थी, उस कुल मालिक की कृपा के बिना न तो हमारा सतगुरु से मिलाप हो सकता है और न ही हम उसके बताये हुए मार्ग पर चल सकते है ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments