आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

यह संसार संघर्ष का क्षेत्र है, यहां पर कभी ना शान्ति रही है और ना कभी रहेगी, आज की समस्याओं में से कल की समस्या जन्म लेती हैं,

जिस स्थान में मन और माया का ज़ोर है वहां शान्ति कभी नहीं रह सकती, देश जाति और व्यक्ति के झगड़े और दुःख यहां बने ही रहेंगे, आत्मा की शान्ति पाने के लिए दूसरे मण्डलों में खोज करनी होगी, आत्मा की शान्ति की खोज करना व्यकित का काम है ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments