तेरी मेहर पर शक नहीं है मुझे ऐ मेरे मालिक !
शक तो ये है मुझे कि, मैं तेरी रहम के काबिल हूँ भी या नहीं ?
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही,
मेरे सतगुरु की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है ।
जैसे घर के अंदर जली हुई अगरबत्ती से सारा घर सुगंधित हो जाता है, ठीक उसी प्रकार परमात्मा का नाम जपते रहने से आपका सारा जीवन सुगंधित हो जाता है ।
ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.