आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

पूरे गुरु की एक ख़ास निशानी ये होती है कि वह सुंदरता की मूरत होता है उसके मुख पर रूहानी नूर झलक रहा होता है, पुरा गुरु क्षमा और नम्रता की मुति॔ होता है वह अपनी शरण में आये हुए जीवों के अवगुण नही देखता वह उस खुदा के बनाये हुए सब जीवों को अपने से बड़ा समझता है और कभी किसी को छोटा या बुरा नही कहता उसे अच्‍छे या बुरे इन्सान के अंदर कुल मालिक का नूर नजर आता है ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके । 


Post a Comment

0 Comments