आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

इस संसार में सभी दुखी है यहां पर कोई भी सुखी मालूम नहीं पड़ता क्योंकि ये संसार दुखों का घर है और दुख यहां पर बढ़ता ही रहेगा क्योंकि इंसान परमात्मा रूपी नूर से जितना दूर होता जाएगा ।

उतना ज्यादा दुख बढ़ता जाएगा और दुख हमारे लिए दवाई की तरह काम करता है जब हम दुखी होते है तभी उस कुल मालिक की याद हमें आती है हम उसके आगे गिड़गिड़ाते है फरयाद करते है इसलिए बाबा फरीद जी ने कहा था कि हे मालिक ! मुझे दुख देते रहना ताकि मुझे तेरी याद आ सके और मैं तुझसे जुड़ा रहूं सतगुरु फरमाया करते थे, कि दुख कि घड़ी में उम्मीद हमारी वह शक्ति है, जो हमें उस समय भी प्रसन्न बनाये रखती है जब हमें मालूम होता है कि हालात बहुत खराब हैं

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments